कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक एवं बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड राजपुर के बेसिक शिक्षा के अध्यापकों, शिक्षामित्रों, आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं आशा बहूओं का प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जूनियर हाईस्कूल राजपुर के भवन में किया गया। जिसमें सभी प्रशिक्षाणार्थियों को आगामी होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान 29 अप्रैल हेतु बूथ स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया एवं विशेष शपथ दिलायी गयी कि उनके द्वारा प्रत्येक युुवा मतदाता जागरूकता मेला, महिला मतदाता जागरूकता शपथ एवं कार्यक्रम, कोई दिव्यांग मतदान देने से छूट न पाये कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिक मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं 29 अप्रैल को अवश्य मतदान करे रैली का आयोजन पूरी जिम्मेदारी से किया जायेगा।
उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक की जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता टीम जिसमें जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार, जिला मतदाता क्वार्डिनेटर रजत गुप्ता, किरन वर्मा, पूनम पाण्डेय, कप्तान सिंह, भूप नारायण सचान आदि ने सभी प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षित किया।